यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप: सुल्तानपुर के कलीम उल्लाह को सिल्वर

9

यूपी स्टेट शार्टगन शूटिंग चैंपियनशिप में सुल्तानपुर का परचम लहराया, कलीम उल्लाह खान ने जीता सिल्वर

सुल्तानपुर। जयपुर में आयोजित 48वीं यूपी स्टेट शार्टगन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में सुल्तानपुर के खिलाड़ी कलीम उल्लाह खान ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। गंजेहड़ी गांव के कलीम उल्लाह ने ट्रैप शूटिंग में सिल्वर मेडल हासिल कर जिले का मान बढ़ाया।

कलीम उल्लाह पहले भी डबल ट्रैप इवेंट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उनके गांव लौटने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। परवेज़ करीम, मेराज खान सेनानी बिहार, ग्राम प्रधान मोहम्मद हसीब समेत कई गणमान्य लोगों और डॉ. जिगर, डॉ. डी.एम. मिश्र, जावेद खान, रिजवान अहमद, शबीह अहमद, इमरान व पुष्कर ने फूल-मालाओं से उनका सम्मान किया।

सुलतानपुर: जयसिंहपुर एसडीएम के स्टेनो के भाई पर अवैध कब्जे का आरोप | दियरा अल्देमऊ विवाद

Comments are closed.