सुल्तानपुर: विधायक लम्भुआ ने किया यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला का शुभारंभ

31

📰 विधायक लम्भुआ ने किया यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला का शुभारंभ।

सुल्तानपुर। पं. राम नरेश त्रिपाठी सभागार परिसर में गुरुवार को भव्य आयोजन के बीच यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला का शुभारंभ लम्भुआ विधायक सीताराम वर्मा ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर किया।

यह मेला 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित होगा। इस मेले में जिले के करीब 40 हस्तशिल्पी, कारीगर, उद्यमी और सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें स्थानीय उत्पादों की झलक देखने को मिल रही है।

उद्घाटन समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट डॉ. रिदम आनंद, उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह, सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

विधायक वर्मा ने आमजन से अपील की कि —

“स्थानीय उत्पादों को अपनाएं, स्वदेशी वस्तुओं की खरीद को बढ़ावा दें और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएं।”

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि “स्वदेशी अपनाओ, देश को आगे बढ़ाओ” अभियान के तहत व्यापारियों और उपभोक्ताओं को स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

मेले के पहले दिन ही स्थानीय उत्पादों की सराहना हुई और हस्तशिल्पियों के स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। दीपावली को ध्यान में रखते हुए मेले में स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी को लेकर उमड़ी भीड़ ने आयोजन को सफल शुरुआत दी।

#SultanpurNews #SwadeshiMela #UPTradeShow #Lambhua #SitaramVerma #LocalForVocal #SwadeshiApnao #MadeInIndia #DiwaliShopping #Udyami #Hastshilp #KDNewsDijital

सुल्तानपुर में ग्राम प्रधान और लेखपाल पर हमला, तमंचा सटाकर दी धमकी

Comments are closed.