शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी के समर्थन में कांग्रेस नेता वरुण मिश्र प्रयागराज पहुँचे
सुल्तानपुर/प्रयागराज ब्रेकिंग न्यूज़
जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी के समर्थन में कांग्रेस नेता वरुण मिश्र प्रयागराज पहुँचे।
कांग्रेस नेता व पूर्व नगरपालिका प्रत्याशी वरुण मिश्र ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ जगद्गुरु शंकराचार्य से मुलाकात कर खुला समर्थन दिया।
इस दौरान वरुण मिश्र ने भाजपा सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए कहा कि देशवासी भाजपा सरकार का अहंकार देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर सत्ता में आई सरकार आज अधर्म के मार्ग पर चल रही है।
वरुण मिश्र ने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार की विदाई तय है। उन्होंने कहा कि धर्म और समाज को बांटने की राजनीति अब ज्यादा दिन नहीं चलने वाली।
वरुण मिश्र, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, प्रयागराज न्यूज़, सुल्तानपुर कांग्रेस, भाजपा सरकार, 2027 चुनाव, कांग्रेस नेता
Comments are closed.