शादी में जा रहा युवक संदिग्ध हालात में मिला मृत, गोली लगने की आशंका

22

शादी में जा रहा युवक संदिग्ध हालात में मिला मृत, सीने में गोली लगने की आशंका

अयोध्या/सुल्तानपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर भुलाई तिवारी गांव में मंगलवार की सुबह सनसनी फैल गई, जब चक मार्ग पर एक युवक का खून से लथपथ शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

प्रारंभिक पड़ताल में पुलिस को युवक के सीने पर गहरे घाव के निशान मिले हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत गोली लगने से हुई है। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया कि अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही होगी।

पहले पहचान नहीं, सोशल मीडिया से खुली पहचान

युवक की प्रारंभ में पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव को मर्चरी में रखवाकर उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। तस्वीरें देखने के बाद सुल्तानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र के शिला पाण्डेय का पुरवा दक्खिन गांव निवासी रामचरित्र पाण्डेय मर्चरी पहुंचे और शव की पहचान अपने 18 वर्षीय पुत्र सौरभ पाण्डेय उर्फ कप्तान के रूप में की।

शादी में गया था युवक, देर रात नहीं लौटा

परिजनों ने बताया कि सौरभ सोमवार शाम घर से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश में जुटे ही थे कि सुबह उसकी मौत की सूचना मिली।

घटनास्थल से जुटाए गए अहम साक्ष्य

कुमारगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला गोली लगने का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर अहम साक्ष्य जुटाए हैं। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि—

युवक की हत्या कहीं और की गई और शव यहां फेंका गया
या

वारदात इसी स्थान पर हुई।

पुलिस टीम आसपास के गांवों में पूछताछ कर घटना की कड़ियां जोड़ने में लगी है। जल्द ही महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

#AyodhyaNews #SultanpurNews #CrimeNews #BreakingNews #Kumarganj #MurderCase #UPCrime #SaurabhPandey #HindiNews #LatestUpdate

पूरी खबर KD NEWS DIJITAL चैनल पर

सुलतानपुर जनपद में पिछले दस महीनों में 79 किशोर किशोरियां हुई लापता | समाज को झकझोर देगी रिपोर्ट |

पूरी खबर AWADHI TAK चैनल पर।

“सुल्तानपुर से पाकिस्तान तक जासूसी नेटवर्क! कर्नाटक पुलिस की बड़ी कार्रवाई,पत्नी का खुलासा।

Comments are closed.