अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों के विरूद्ध चलाया गया चेकिंग अभियान।

0 102

अवैध स्कूली वाहनों को क्षमादान,खतरे के साये में बच्चे

अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों के विरूद्ध की गयी चेकिंग।

     सुलतानपुर 30 अगस्त/ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी नन्दकुमार, ए0आर0एम0 नागेन्द्र सिंह एवं टी0एस0आई0 शिव शंकर यादव द्वारा अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों के विरूद्ध संयुक्त चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान 04 बसों पर कार्यवाही की गयी 01 बस को बन्द किया गया। साथ ही साथ सभी बस के वाहन स्वामियों/चालकों से यह अनुरोध किया गया कि अपने वाहन को अनाधिकृत संचालन न करें। सभी प्रपत्र को पूर्ण करा कर ही वाहन का संचालन करें और शासन द्वारा संचालित एक मुश्त समाधान योजना जो एक माह (26.09.2022) तक समय सीमा बढ़ा दी गयी है, जिसके बारे में लोगों को अवगत कराया गया। अवैध वाहनों पर कार्रवाई करने में भले ही आरटीओ महकमा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रहा है। लेकिन स्कूलों में चल रहे अवैध वाहन को क्षमादान मिला हुआ है ।ऐसे वाहनों में ना तो सीसीटीवी है ना ही सुरक्षा मानकों के अंतर्गत सुरक्षा का प्रबंध ।स्कूल के अधिकांस वाहन तय मानक को पूरा नहीं करते ।यहां तक की खटारा गाड़ियों में अवैध रूप से सीएनजी किट भी लगाई गई है जिसपर विभाग की निगाह नही पड़ती।

दरोगा जी हो गए ठगी का शिकार,एक दो लाख नही इग्यारह लाख के ऊपर कर दिया पार,देखे क्या है पूरा मामला।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


दरोगा जी हो गए ठगी का शिकार,एक दो लाख नही इग्यारह लाख के ऊपर कर दिया पार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.