अमेठी-उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई के लिए सेवा सत्याग्रह शुरू कर रही है अमेठी काग्रेस-प्रदीप सिंघल

0 229

यूपी/अमेठी-उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए सेवा सत्याग्रह शुरू कर रही है अमेठी काग्रेस-प्रदीप सिंघल

चंदन दुबे की रिपोर्ट

देश के निर्माता गरीबों मजदूरों की मदद करने की वजह से बौखलाई उत्तर प्रदेश सरकार ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को बीते 20 मई को जेल में डाल दिया बदले की भावना से काम कर रही उत्तर प्रदेश सरकार अमेठी जिले में अजय लल्लू की महारसोई संचालित कर,प्रदेश भर में 25 लाख लोगों को खाना खिलाएगी कांग्रेस

इस महा अभियान का नारा कांग्रेस का सिपाही, मजदूर का भाई है।

पूरे प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई के लिए लगेंगे 10 लाख पोस्टर महाअभियान की थीम,सेवा की होगी विजय, हम सबमें लल्लू अजय है। कांग्रेस का सिपाही-मजदूरों का भाई के नारे के साथ पूरे सूबे में कांग्रेसजन 25 लाख जरूरतमंदों को भोजन वितरित करेंगे।

20 मई से हमारे नेता अजय कुमार लल्लू को जिला कारावास में है। उनका सिर्फ इतना सा दोष है कि वे देश निर्माता गरीब-मजदूर बहन-भाइयों की मदद करना चाहते थे।गरीब-मजदूर विरोधी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उन्हें जेल में डाल दिया।लेकिन भाजपा सरकार हमारे सेवा कार्य को नहीं रोक सकती है।

अमेठी जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया कि सेवा सत्याग्रह के दौरान अमेठी संसदीय क्षेत्र के अमेठी,इन्हौना, गौरीगंज, सलोंन जगदीशपुर,जायस,मुसाफिरखाना में कांग्रेस पार्टी अजय लल्लू की महारसोई संचालित करेगी और अमेठी क्षेत्र के लाखों जरुरतमंद लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 6 जून 2020 शनिवार से 12 जून शुक्रवार तक भोजन वितरित करेगी*
हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को सेवा और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के कारण गरीब विरोधी सरकार ने जेल में डाला है, लेकिन अंत में सेवा और सत्य की जीत होगी। इसलिए हमारे इस सेवा सत्याग्रह की थीम सेवा की होगी विजय-हम सबमें लल्लू अजय रखी है।हमारी पार्टी का हर एक कार्यकर्ता, नेता गरीबों-जरूरतमंदों की मदद कर रहा है और हम सब अजय कुमार लल्लू हैं।जेल की सलाखें और फर्ज़ी मुकदमें हमारे सेवा कार्य को नहीं रोक पाएंगे।

अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में 90 लाख से अधिक लोगों को खाना खिलाया गया।10 लाख से अधिक लोगों को प्रदेश से बाहर मदद की गई।22 जिलों में हमने अपने कार्यालयों को साझी रसोईघरों में तब्दील कर दिया।हाइवे पर चल रहे लोगों के लिए स्टॉल्स लगवाए।यह सब हमारे नेता अजय लल्लू के नेतृत्व में हुआ।एक वंचित समाज से आने वाले हमारे नेता के सेवा कार्य योगी आदित्यनाथ की आंखों में चुभ रहा है। इस लिए इस कायर सरकार ने उन्हें जेल में डाल दिया है।

पूरे प्रदेश में इस सेवा सत्याग्रह में प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई के लिए 10 लाख पोस्टर लगेंगे।

इस महा अभियान सेवा सत्याग्रह में पोस्टकार्ड लिखकर और सोशल मीडिया पर बड़े अभियान के जरिये भी आवाज़ उठाई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.