अमेठी-चीनी सैनिकों से झड़प व मारपीट में गलवान घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित

0 197

यूपी/अमेठी-चीनी सैनिकों से झड़प व मारपीट में गलवान घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित

चंदन दुबे की रिपोर्ट

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया व प्रदेश अध्यक्ष विनोद सरोज के आवाहन पर जिला कार्यालय अमेठी में जिलाध्यक्ष चौधरी नफीस अहमद के नेतृत्व में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प व मारपीट में शहीद सैन्य अधिकारी और सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।उक्त कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने शहीदों की श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ ही दिवंगत शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में चीन के सामानों की खरीदारी व उपयोग के संबंध में निर्णय लिया गया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा चीन निर्मित बस्तुओं का उपयोग व ख़रीदारी नहीं किया जाएगा।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने देश की सरकार व प्रधानमंत्री से अपील भी किया कि देश की एक इंच भूमि पर चीन का कब्ज़ा नहीं रहना चाहिए इसके लिए युद्ध भी करने की आवश्यकता हो तो देश के साथ जनसत्तादल लोकतांत्रिक खड़ा है।

इस अवसर पर पूर्व प्रमुख अनिल सिंह,प्रधान संघ जामो अध्यक्ष बृज भूषण सिंह,प्रधान संघ जिलाध्यक्ष बेबी सिंह,युवा जिलाअध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह सोनू,अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सूर्या प्रकाश त्रिपाठी, रामशंकर तिवारी एडवोकेट,पंकज सिंह,आदित्य मिश्र,आशिष सिंह प्रभांशु सिंह,बृजेश गुप्ता,आकाश सिंह,देव सिंह आदर्श विक्रम सिंह अभिषेक सिंह व दो दर्जन से अधिक प्रधान व बी डी सी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.