यूपी/अमेठी-राज्यमंत्री सुरेश पासी ने दखिनवारा में कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक वा योगी सरकार में राज्यमंत्री सुरेश पासी ने जामो स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दखिनवारा में कोरोना जैसी महामारी के बीच कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रही आशा बहू और संगिनी को कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री सुरेश पासी ने बताया की इसके पहले जगदीशपुर और शुकुल बाजार में कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है साथ ही राज्यमंत्री सुरेश पासी ने बताया की उनके द्वारा पहले कैमा और हारीमऊ में सड़क का लोकार्पण किया उसके बाद दखिनवारा में कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का अवसर मिला है राज्यमंत्री ने कहा उनका दखिनवारा से अपना पूराना नाता है और यहां इस तरह के कार्यक्रम करना हमारे लिए बहुत ही बड़ी बात है।