आई ए एस अरीबा नोमान पहुंचीं प्रगतिशील किसान के काशी प्रांत किसान फ्लोर मिल पर,किया पौधरोपण।

0 261

आई ए एस अधिकारी अरीबा नोमान पहुंचीं काशी प्रांत किसान फ्लोर मिल

बल्दीराय तहसील अन्तर्गत नंदोली ग्रामसभा में स्थित*प्रगतिशील किसान जमील अहमद के फ्लोर मिल पर जिले की शान बढ़ाने वाली बिटिया आई ए एस आरीबा नोमान अपने माता पिता और चाचा के साथ पहुंचीं किसान ने अपने साथियों के साथ सबसे पहले फूलों से स्वागत किया तदोपरांत मिल के प्रत्येक मशीनरी को अपने सामने चलवाके देखा जिसको देखकर बहुत खुश हुई मिल में तैयार काशी प्रांत का उत्पाद जैसे जीरा इलायची वाला सत्तू मल्टीग्रेन आटा ,काले गेहूं का आटा ,काला नमक चावल भी लिया पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए चौसा आम का एक पौधा रोपित किया ज्ञात रहे उसी पौधे की लाइन में डीएम सुल्तानपुर रवीश गुप्ता ने भी पिछले साल रोपित किया है।

आरीबा प्लांट परिसर का अवलोकन किया जिसमें नरेंद्र देव के कुलपति,निर्देशक प्रसार और सांसद महोदया द्वारा आदि शिकारियों द्वारा पौधे रोपित हैं और सबका name प्लेट भी लगा है किसान जमील ने कहा की जिले का सम्मान बढ़ाने वाली बिटिया से पौधा लगवाकर हमें बहुत खुशी मिली है और हमारे मिल परिसर में चार चांद लग गया।

जहां जिला पंचायत परिसर में 75 जोड़ों की शादी हुई सम्पन्न तो वही बीडीओ दिब्या सिंह ने विधायक राजबाबू की अगुवाई में जोड़ो को दिया आशीर्वाद।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल को करें सब्सक्राइब।


जहां जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह ने 75 जोड़ों की शादी कराई सम्पन्न तो वही बीडीओ दिब्या सिंह ने?

Leave A Reply

Your email address will not be published.