आगामी त्यौहारों व #पंचायतचुनावों के मद्देनजर पुलिस ने क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च

0 359

आगामी त्यौहारों व पंचायत चुनावों के मद्देनजर पुलिस ने क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च

सुल्तानपुर।पंचायत चुनावों के सीट की घोषणा होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रो में राजनीतिक वार शुरू हो गया,वही होली व सब्बेरात का त्यौहार भी आ रहा है,इन सभी को ध्यान में रख पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द चतुर्वेदी के आदेश पर क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए थानाध्यक्ष धंमौर रवि कुमार सिंह ने क्षेत्र में मैं फोर्स फ्लैग मार्च किया,सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च करते हुए थानाध्यक्ष ने अराजक तत्वों को साफ संदेश दिया कि किसी भी दशा में थाना क्षेत्र अफवाओं को जन्म ना दे,शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके त्यौहारों को मनाया जाय,थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र वाशियो को भी विश्वास दिलाया कि किसी भी दशा में अफवाओं पर ध्यान ना पुलिस सप्ताह के सातों दिन 24 घण्टे इलाके के चप्पे चप्पे पर नजर बनाए है,किसी भी दशा में जिले की गंगा जमुनी तहजीब को बिगड़ने नही दिया जाएगा,अगर किसी ने इस परंपरा को विखंडन करने का प्रयास किया तो जेल ही उसका आशियाना बनेगा,आज धंमौर थाना क्षेत्र के धंमौर कस्बा,भाटी,शनिचरा,नूरपुर,मामपुर, हाजीपट्टी, कुडधाम,नरही,रमैयापुर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर फ्लैग किया।


#शिक्षकसंघ ने क्यों कानून की प्रतियां जलाकर किया विरोध प्रदर्शन, फिर हुआ क्या देखे खबर।


महिला शशक्तिकरण पर शिक्षिका आकांक्षा शुक्ला द्वारा बेटी सुरक्षा की दिलाई शपथ।


किसान बिल को लेकर कांग्रेस पार्टी ने किया प्रेसवार्ता।अब गाँव के किसानों के बीच होगा खुलासा।


ट्रेन रुकते ही जनपद की पहली महिला लोको पायलट को मिला सम्मान, क्या है पूरा वाकया देखे रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.