कूरेभार सुल्तानपुर-गौ माता की सेवा करने से जीवन होगा धन्य – विधायक सीताराम वर्मा

0 218

रविवार को गोपाष्टमी कार्यक्रम के तहत कूरेभार ब्लॉक के पदुमरा बेनीसांगो मे बनी निराश्रित गोवंश आश्रम में जयसिंहपुर विधायक माननीय सीताराम वर्मा द्वारा गाय को तिलक लगाकर पुष्पमाला पहनाकर फल गुड़ अनाज खिलाकर गौमाता से आशीर्वाद प्राप्त किया विधायक द्वारा पशुओं की व्यवस्था और देखभाल अधिकारियों और प्रतिनिधि से पूछा गया l विधायक ने कहा सरकार द्वारा जो राशि गौशाला मे प्रदान की जा रही है अगर जन सहयोग से भी जो हो सके किया जाए तो यहां की व्यवस्था और अच्छी हो सकती है l इस मौके पर गौशाला प्रभारी डॉक्टर संदीप मौर्य, प्रधान प्रतिनिधि शीतल जायसवाल, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि अनिल तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप पांडे,एडीओ आईएसबी वीरेंद्र वर्मा, शिवबालक वर्मा, मनोज, महेन्द्र जायसवाल आदि दर्जनों लोग मौजूद रहेl

Leave A Reply

Your email address will not be published.