कूरेभार सुल्तानपुर-धनपतगंज ब्लॉक के सेवरा गांव शिव मंदिर पर भव्य दुरदूरिया कार्यक्रम में मातृशक्तियों ने क्षेत्र की मंगल के लिए की मंगलकामना
धनपतगंज के ग्राम पंचायत सेवरा के में शिव मंदिर के प्रांगण में सत्य सेना संगठन द्वारा भव्य विशाल दुरदूरिया का आयोजन किया किया गया।जिसमें आसपास क्षेत्र के 1001मातृशक्ति ने भाग लेकर अवसान मैय्या की पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया ।मातृशक्तियों ने मां अवसान देवी की किस्से अपनी टीम को सुनाई, व क्षेत्र के मंगल कामना के लिए प्रार्थना करते हुए मंगल गीत गाई।कार्यक्रम के आयोजक सेवरा ग्रामीण सत्य सेना के सदस्य सन्तोष पांडेय रिंकू ने सभी मातृशक्तियों को प्रणाम कर,व कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कि यंत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमन्ते तत्र देवता, कहा कि मातृशक्तियों के बल पर स्रष्टि का कल्याण आधारित हैं,उन्होंने माता सीता, माता अनसूइया की कथा सुनाते हुए कहा कि हर शुभ अवसर पर प्रचीन समय से ही अवसान माता की पूजा का विधान रहा है यही नही माताएं मनोरथ पूरे होने पर यह व्रत अवश्य रहती है।इस मौके शिवम तिवारी अध्यक्ष , राम कृष्ण पांडेय, संदीप संदीप दूबे उपाध्यक्ष, सूरज मिश्र अंकित पांडेय, अमित पांडेय, रवींद्र पाल पंकज मिश्र, पिन्टू उपाध्याय, वरुण पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश मिश्र जयगुरुदेव मौजूद रहे।
#चुनाव का नशा ऐसा चढ़ा कि प्रत्याशी ने खुद का ही करा लिया #अपहरण,परत दर परत खोलती देखे पूरी खबर।
#प्रेरणामिशन कार्यक्रम में पूर्व प्रधान व शिक्षिकायें हुई सम्मानित।