कूरेभार सुल्तानपुर-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, हुई मौत

0 329


थाना कूरेभार के कुट्टा गांव के पूरे बालाडीहा गांव में युवक ने खेत स्थित पेड़ में फांसी लगा कर जान दे दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

घटना के अनुसार गांव निवासी पलटूराम (27)पुत्र लहूरी प्रसाद के भाई पिंटू की बारात आज मंगलवार की सुबह सबेर कूरेभार के सैलखा गांव गयी थी।पलटूराम भी बारात गया था। शाम 4 बजे वह बारात विदा होने के बहुत पैहले ही बिना किसी को बताये अपने घर को चला आया ।घर के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी कर कही चला गया ।1 घण्टे बाद उसकी लाश गाँव के कुछ दूरी पर स्थिति नाले पर अर्जुन के पेड़ पर लटकी मिली
युवक के फांसी लगाने की सूचना के बाद गांव में हड़कम्प मच गया। शादी का माहौल कोहराम में बदल गया। म्रतक की दो छोटी छोटी बेटियां भी है ।और मृतक अपने परिवार से अलग घर में रहता था
इसी बीच सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी।इस बाबत चौकी प्रभारी महेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.