कूरेभार सुल्तानपुर- होली व पंचायत चुनाव को लेकर उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने इरुल गांव में लगाई ग्रामीणों की चौपाल
होली पर्व व पंचायत चुनाव के मद्देनजर कूरेभार थाना क्षेत्र के इरुल गांव के प्राथमिक विद्यालय पर गुरुवार को विधेश कुमार एसडीएम जयसिंहपुर व विजयमल यादव सीओ ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा कि गांव में कोई भी अवैध शराब की बिक्री नहीं करेगा।तथा गांव के लाइसेंसी शस्त्रों के बारे जानकारी करने के लिए प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह को निर्देशित किया। इस दौरान होली व पंचायत चुनाव को लेकर पूर्व में हुई घटना व विवाद के बारे में जानकारी ली। क्षेत्राधिकारी विजयमल यादव ने कहा कि गांव में किसी भी सूरत में अवैध शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्व व चुनाव आप लोगों का है।इसे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन की मदद करें। इस मौके पर थानाध्यक्ष कूरेभार अमरेंद्र बहादुर सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
सीएमओ कार्यालय का सीडीओ अतुल वत्स ने किया निरीक्षण, आधे से ज्यादा कर्मचारी मिले नदारद।