घूसखोर लेखपाल को विजलेंस की टीम ने किया गिरफ्तार तो आखिर क्यों जनपद के संगठनों से लेकर परिवार वालों का भी थाने पर लग गया जमावड़ा?,देखे पूरी वीडियो रिपोर्ट।

0 737

योगी सरकार के लाख हिदायत के बावजूद करप्शन रुकने का नाम नही ले रहा है, मनबढ़ लोग अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं।ताजा मामला सुल्तानपुर जनपद से है जहां मनबढ़ लेखपाल ने प्रधान से बाउंड्रीबाल नापने के लिए घूस मांग लिया,परेशान प्रधान ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी और टीम के बिछाए जाल में आखिर आज लेखपाल फंस ही गया। और एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल गिरफ्तार कर लिया।

घूसखोर लेखपाल का देखे वीडियो।


घूसखोर लेखपाल को विजलेंस की टीम ने किया गिरफ्तार तो संगठन से लेकर परिवार वालों का थाने पर लग गया जमावड़ा?।

बताते चलें कि सुल्तानपुर जनपद की बल्दीराय तहसील परिसर के अंदर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब विजिलेंस की टीम ने घूसखोर लेखपाल को पांच हजार रुपये की की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आइए इस पूरे मामले से आप को अवगत कराते हैं दरअसल मामला बल्दीराय तहसील के दक्खिनवारा गांव के जूनियर हाई स्कूल का है जहां तीन तरफ बाउंड्री वॉल बनी हुई थी। एक तरफ की बाउंड्री वाल गांव के लोगों द्वारा नहीं बनने दिया जा रहा था। उसी जमीन की पैमाइश के लिए ग्रामप्रधान कमलेश यादव द्वारा एसडीएम बल्दीराय से सितंबर माह में नाप जोख के लिए प्रार्थना पत्र देकर अनुरोध किया गया था। एसडीएम बल्दीराय ने हल्का लेखपाल कमलेश सरोज को विवादित भूमि को नापने के लिए निर्देशित किया था। ग्रामप्रधान का आरोप था कि नाप जोख करने के लिए लेखपाल द्वारा उनसे पांच हजार रुपये की घूस मांगा जा रहा था। ग्रामप्रधान परेशान होकर  इसकी  शिकायत विजिलेंस टीम से कर दी। विजिलेंस टीम द्वारा आज दिनांक बुधवार को बल्दीराय तहसील परिसर में कमलेश सरोज लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। भ्रष्ट लेखपाल को विजिलेंस की टीम विधिक कार्रवाई हेतु अपने साथ ले गई।

वही विश्वस्त सूत्रों से सूचना आई है कि घूसखोर लेखपाल को कूरेभार थाने पर रखा गया है, लेखपाल का पूरा परिवार साथ ही बल्दीराय और सुल्तानपुर का लेखपालों का संगठन मौके पर मौजूद हैं। वही सूत्रों ने यह भी जानकारी दी है कि एसडीएम बल्दीराय बंदना पांडेय के आने की प्रतीक्षा की जा रही हैं।फिलहाल जो भी हो जनपद में घूसखोर लेखपाल के कारनामों की चर्चा चहुओर बनी है।

सुल्तानपुर जनपद की ऐतिहासिक धरोहर “रूपई झील” के दिन बहुत जल्द ही हैं बहुरने वाले।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


त्रेतायुगी रुपईपुर झील की जल्द ही बहुरने वाले हैं दिन,डीएम सीडीओ ने झील का किया निरीक्षण।

Leave A Reply

Your email address will not be published.