जिला आबकारी अधिकारी ने धनपतगंज की अंग्रेजी शराब का किया निरीक्षण,सेल्स मैन को लगाई कड़ी फटकार।
कूरेभार सुल्तानपुर-
जिला आबकारी अधिकारी ने धनपतगंज की अंग्रेजी शराब का किया निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देश।।
रविवार को जिला आबकारी अधिकारी हितेन शेखर ने धनपतगंज बाजार में संचालित अंग्रेजी शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया ।इस दौरान अंग्रेजी शराब की दुकान पर स्टॉक रजिस्टर का निरीक्षण किया गया।दुकान में प्रवेश के लिए मानक के अनुरूप रास्ता न होने के चलते सेल्स मैन को कड़ी फटकार लगाते हुए दुकान में इंट्री का रास्ता सही करवाने को निर्देशित किया गया।दूरभाष पर जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि रूटीन चेकिंग कर शराब की दुकानों का स्टॉक रजिस्टर को दुरस्त रखने के साथ साफ सफाई को लेकर निर्देशित किया गया है।उन्होंने बताया कि धनपतगंज बाजार में संचालित अंग्रेजी शराब की दुकान पर प्रवेश करने का कोई समुचित रास्ता न होने के चलते 24 घंटे के अंदर दुकान का गेट सही करवाने का निर्देश दिया गया है।
कोरोनो महामारी में एक CHC ऐसी जहां कमरों में भरा है भूसा,सूबे के स्वास्थ्य मंत्री के दावो की पोल खोलती बदहाली की देखे रिपोर्ट।
#आईएएसदीपकरावत का एक और हुआ #वीडियोवायरल,जब स्कूटी पर सवार चार लड़के को समझया अपने तरीके से,#वीडियोवायरल।