डीएम एसपी ने रोडवेज बस स्टाप पर मास्क व सोशल डिस्टेन्सिंग के प्रति किया जन सामान्य को जागरूक।

0 240

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने रोडवेज बस स्टाप पर मास्क व सोशल डिस्टेन्सिंग के प्रति किया जन सामान्य को जागरूक।

       सुलतानपुर 15 अप्रैल/कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा ने कोरोना वायरस के खतरे से जनपद वासियों को सुरक्षित रखने के लिये लाउडहेलर से आने-जाने वाले व्यक्तियों को किया जागरूक। डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप बुधवार की रात्रि में नगर स्थित बस स्टेशन पर भ्रमण कर नाइट कर्फ्यू का जायजा लिया और बिना मास्क के सड़को पर आने-जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ डीएम व एसपी ने जुर्माना वसूल कर चालान करने का निर्देश सम्बन्धित को दिया। अधिकारी द्वेय संयुक्त रूप से जनपद में नाइट कर्फ्यू का पूर्णतयः अनुपालन करने की भी अपील जन सामान्य से की। 
o


जमीनी रंजिश में भाभी,भाई समेत परिवार के अन्य लोगो ने मिल कर चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट,देखे खुलासा की रिपोर्ट।

पुलिस अधीक्षक मिश्रा ने कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण के दृष्टिगत नाइट कर्फ्यू का जायजा लेने के लिये बस स्टेशन से चैक क्षेत्र में पुलिस बलों के साथ रूटमार्च कर लाउडहेलर से आने-जाने वाले व्यक्तियों एवं व्यापारियों से अपील की है कि नाइट कफ्र्यू का पालन करते हुए मास्क, सोशल डिस्टेन्सिंग एवं सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें, जिससे कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण से बचा जा सके।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।


#पीएममोदी से लेकर #सीएमयोगी को किया कटघरे में खड़ा,#सांसदसंजयसिंह ने कोरोनो को लेकर दिया बड़ा बयान

Leave A Reply

Your email address will not be published.