पत्रकार की हत्या से आक्रोशित पत्रकारों ने दिया ज्ञापन।

0 268

पत्रकार की हत्या से आक्रोशित पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

कादीपुर

शोकसभा कर दी श्रद्धाजँलि, हत्याकांड की हो उच्च स्तरीय जांच

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)

प्रतापगढ़ मेँ पत्रकार शुलभ श्रीवास्तव की हत्या से आक्रोशित पत्रकारोँ ने भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासँघ के बैनर तले सूर्य प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। पत्रकार संघ के साथियों ने उपजिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में पत्रकार हत्या कांड की उच्चस्तरीय जांच कराने के साथ साथ परिवार की आर्थिक सहायता व सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है । पत्रकार सूर्य प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में कादीपुर डाक बंगले में आयोजित शोक सभा मे विधायक राजेश गौतम ने कहा कि चौथे स्तम्भ पर हमला निंदनीय है , उक्त घटना में जो भी संलिप्त हो उसे कठोर सजा दिया जाए। पत्रकार अमरीश मिश्र ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर इस तरह की कायराना हरकत निंदनीय है, शासन प्रशासन को चाहिए कि वह उच्च स्तरीय जांच कर कठोर कार्यवाही करें। अध्यक्षता कर रहे पत्रकार सूर्य प्रकाश तिवारी ने कहा कि जिस तरह से आये दिन पत्रकार साथियों के ऊपर हमले हो रहे है वह लोकतंत्र के लिए खतरा है। उक्त प्रकरण में जो भी दोषी है उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के साथ साथ जिन अधिकारियों ने स्व. श्रीवास्तव के शिकायती पत्र पर कोई कार्यवाही नही किया उनके खिलाफ भी जांच कर कठोर कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर घनश्याम मिश्र , विजय गिरी , मनोज पाण्डेय , संजय सिंह , रितेश दूबे , अखलेश कुमार , प्रदीप दूबे आदि उपस्थित रहे ।

पार्टी के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी जी जान लगाकर गरीबों के लिए काम करना चाहिए-सांसद मेनका गांधी


#शादीसमारोह में युवक ने बेखौफ हो कर #दुल्हनदूल्हे के सामने किया #हर्षफायरिंग, हुआ #वीडियोवायरल


#दोपक्षो में जमकर चली #लाठियां हुआ #वीडियोवायरल

Leave A Reply

Your email address will not be published.