प्रतापगढ़ – आग से गृहस्थी के सामान जले

0 292

आग से गृहस्थी के सामान जले

रिपोर्ट अद्वैत दशरथ तिवारी

प्रतापगढ़ ।खाना बनाते समय छप्पर में लगी आग से गृहस्थी के काफी सामान जल गये। कन्हई थाना क्षेत्र के पिपरी खालसा के निवासी कमलाकांत मिश्रा पुत्र स्वर्गीय अजूग नारायण मिश्रा के यहां आज सुबह 10:30 बजे खाना बनाते समय चिंगारी उठने से लगी आग। देखते ही देखते छप्पर धू-धू कर जलने लगा।शोर मचाया लेकिन पास पड़ोस के लोगों के आते ही सब कुछ जल कर राख हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.