बुधवार को पेपर देने गया युवक कोहिनूर अभी तक नहीं लौटा वापस।

0 100

बुधवार को पेपर देने गया युवक कोहिनूर अभी तक नहीं लौटा घर परिजनों ने जताया हत्या की आशंका

बुधवार को जयसिंहपुर के रामरति इंटर कॉलेज में पेपर देने गया कोहिनूर अभी तक नहीं लौटा घर परिजनों ने हत्या की जताई आशंका | गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गोमती नदी के पापर घाट पर युवक का मिला कपड़ा

गोसाईगंज थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह ने बताया पेपर देने के बाद चार दोस्त गोमती नदी के पापर घाट पर नहाने चले गए, तेज बहाव के कारण कोहिनूर और राजू पांडे डूबने लगे आसपास के लोगों ने डूबता देख राज को बचा लिया जबकि कोहिनूर तेज बहाव में डूब गया

एसडीआरएफ की टीम आ रही है नदी के घाट पर युवक की तलाश करेगी।

इब्राहिमपुर कांड में जरुरतमंदों को बांटी गई राशन किट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.