#महिलादिवस मेरे लिए काला दिन- #वर्तिकासिंह

0 257

महिला दिवस मेरे लिए काला दिन- वर्तिका सिंह

मै देश की बेटी मैंने बढ़ाया भारत का मान

महिला दिवस पर किए ट्वीट से मची हलचल


सुल्तानपुर :- अंतरराष्ट्रीय खेलों में भारतीय आन बान शान का परचम लहराने वाली वर्तिका सिंह ने राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने ट्वीट से हड़कंप मचा दिया । सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ट्वीट ने वर्तमान सरकार की मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी को कटघरे में खड़ा करते हुए सरकार के महिलाओं पर संवेदनशीलता के दावे की हवा निकाल दी है । देर शाम राजपूताना शौर्य फाउंडेशन द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में पहुंची अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह ने अपने दर्द का बयान किया । अपने बयान में कहा मैं भी इस देश की बेटी हूं जिस ने कड़े संघर्ष व प्रशिक्षण के बाद देश का नाम रोशन किया है । महिला दिवस पर मुझे लगता है कि यह मेरे लिए काला दिन होना चाहिए । वर्तमान शासन में मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी और उनके प्यादों द्वारा छल करके मेरा मेहनत से कमाया हुआ 25 लाख रुपए हड़प लिया गया । बदले में आश्वासनों की डोर से बांध दिया गया । जब मैंने इंसाफ की गुहार लगाई तो उनके द्वारा सीधे अपनी बात ना कह कर कांग्रेस का प्यादा कांग्रेस का गुलाम बताते हुए अपने बचाव की असफल कोशिश की गई । यहां मैं कहना चाहती हूं मैंने देश की कई मानी जानी हस्तियों के बच्चों को शूटिंग सिखाइ । मैं इस देश की नागरिक हूं किसी दल की सदस्य नहीं । मेरे ऊपर तरह-तरह के आरोप सरकार में शामिल लोगों द्वारा लगाए गए पर मेरी इंसाफ की जंग जारी रहेगी । एक दिन मुझे न्याय मिलेगा । महिलाओं के ऊपर लगातार हो रहे अपराध पर मजबूत कानून होने के बावजूद सरकार की इच्छाशक्ति की कमी साफ दिखाई देती है । आयोजन में प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा , दिनेश दूबे , बृजेश सिंह , बंटी सिंह, दीप सिंह आदि मौजूद रहे ।


#शिक्षकसंघ ने क्यों कानून की प्रतियां जलाकर किया विरोध प्रदर्शन, फिर हुआ क्या देखे खबर।


महिला शशक्तिकरण पर शिक्षिका आकांक्षा शुक्ला द्वारा बेटी सुरक्षा की दिलाई शपथ।


किसान बिल को लेकर कांग्रेस पार्टी ने किया प्रेसवार्ता।अब गाँव के किसानों के बीच होगा खुलासा।


ट्रेन रुकते ही जनपद की पहली महिला लोको पायलट को मिला सम्मान, क्या है पूरा वाकया देखे रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.