यूपी/अमेठी-कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर धर्मेंद्र शुक्ला ने जरूरतमंद गरीबो असहायों को बांटे राशन

1 261

यूपी/अमेठी-कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर धर्मेंद्र शुक्ला ने जरूरतमंद गरीबो असहायों को बांटे राशन

चंदन दुबे की रिपोर्ट

कोविड-19 (कोरोना वायरस) के चलते जहा पर संक्रमण न बढ़ने पाए इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया है जिससे रोज मर्रा का काम करके जिनके पास पास कुछ नहीं है वो मेहनत मजदूरी कर रहे थे अब लॉक डाउन के दौरान कोई भी मजदूर और गरीब लोग दिहाड़ी पर नही जा पा रहे हैं।जिसके वजह से बहुत सारे सामाजिक राजनैतिक और अधिकारी कर्मचारी लोग कहि कोई न कोई चीजे अपने अपने तरीके से गरीबो में बांट रहा है।

उसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी पीछे नहीं है उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि वो गरीब असहाय मजदूर के घर घर जाकर उनके परेशानियों को सुने अगर किसी के पास घर मे खाने पीने की व्यवस्था न हो तो उनके घर पर खाने की सामग्री पहुचाई जाय।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र शुक्ला ने राहुल गांधी के निर्देश पर आज अमेठी में जगह जगह गरीब, मजदूरों को खाने की व्यवस्था के लिए राशन का वितरण किया।और लोगो से निवेदन किया कि अगर और किसी तरह की परेशानी हो तो बताया जाय।लोगो ने खाने की सामग्री पाने के बाद धर्मेंन्द्र शुक्ल को आभार व्यक्त किया।

1 Comment
  1. 888slot says

    888slot có hệ thống cảnh báo biến động tài khoản – bạn sẽ nhận thông báo push ngay khi có giao dịch nạp/rút hoặc số dư thay đổi đột ngột. TONY01-06H

Leave A Reply

Your email address will not be published.