यूपी/अमेठी-कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोगों ने घरों में बजाए शंख

0 257

यूपी/अमेठी-कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोगों ने घरों में बजाए शंख

चंदन दुबे की रिपोर्ट

जिले में शाम 5:00 बजे से सभी लोग अपने घरों में थाली ,ताली व शंख के साथ डमरू व घंटी भी बजाते दिखे लोग अपने घरों में व घर के बाहर लोगो ने अजब गजब कारनामे करते दिखे इसमें बूढ़े बच्चे के साथ सभी वर्ग के लोग दिखे माँ कालिका धाम में पुजारी श्री महाराज ने शंख के साथ डमरू व घंटी भी बजाते हुए देश को एक सदेश दिया।

संग्रामपुर विकास खण्ड के विभिन्न गांवों में जैसे ठेंगहा रानीपुर,कालिका धाम,विशेषरगंज,पूरे भिच्छुक मिश्र का पुरवा,बनबीरपुर, अमेठी के गांवों में सभी घरों में शंख के साथ डमरू व घंटी भी बजाते लोग दिखाई दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.