यूपी/अमेठी-प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक इकाई की बैठक सम्पन्न
यूपी/अमेठी-प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक इकाई की बैठक सम्पन्न
चंदन दुबे की रिपोर्ट
संग्रामपुर के खण्ड शिक्षा कार्यालय पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई की बैठक सम्पन्न हुई।
शुक्रवार को हुई बैठक में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक महासंघ के तत्वावधान में होने वाले शिक्षक सम्मान बचाओ कार्यक्रम के पाँचवे चरण में ब्लॉक अध्यक्ष रावेंद्र प्रताप सिंह ने पदाधिकारी शिक्षकों के सम्पर्क 21 जनवरी को सामूहिक अवकाश पर रहकर नेतृत्व जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ अमेठी में किया जायेगा।
इस बेठक में रावेंद्र प्रताप सिंह, संजय तिवारी,अनिल यादव आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
Truy cập bắn cá 888SLOT , bạn có thể nhận ngay tiền thưởng từ giải Jackpot khi hạ gục boss thành công. YL, JDB, BBIN,… cung cấp hơn 1.000+ sinh vật biển bí ẩn đi kèm với hơn 55+ loài cá đặc biệt sở hữu hệ số nhân cực cao, cho phép bạn hốt gấp 750X tiền thưởng về túi. TONY12-15