यूपी/अमेठी-शिक्षक संघ एमएलसी चुनाव की तैयारी के लिए अरुण कुमार सिंह की टीम ने किया सघन दौरा

0 352

यूपी/अमेठी-शिक्षक संघ एमएलसी चुनाव की तैयारी के लिए अरुण कुमार सिंह की टीम ने किया सघन दौरा

चंदन दुबे की रिपोर्ट

अमेठी जनपद के गौरीगंज विकासखंड में प्रबंध महासभा के वित्त विहीन/वित्त पोषित के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह की टीम ने आज लगभग एक दर्जन इंटर कॉलेजों का सघन दौरा किया।

जिसमें गौरीगंज विकासखंड में गोपाल इंटर कॉलेज पडरी, आइडियल इंटर कॉलेज संभावा, अशोक सिंह इंटर कॉलेज ठिकरिया,राजीव गांधी साइंस इंटर कॉलेज गौरीगंज,के पी एस इंटर कॉलेज बिहटा,चंद्र भवन शुक्ला इंटर कॉलेज पूरे नारायण दीक्षित,रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज ,मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज,शिवमंगल तिवारी इंटर कॉलेज,शंभवी राम लखन यशोदा इंटर कॉलेज,एसडी मेमोरियल इंटर कॉलेज गोगुमाऊ, बाबूराम इंटर कॉलेज मऊ,शिव महेश बालिका इंटर कॉलेज गौरीगंज के शिक्षकों एवं विद्यालय के प्रबंधक प्रबंधकों ने अरुण कुमार सिंह प्रत्याशी शिक्षक एमएलसी गोरखपुर फैजाबाद को भारी मतों से विजय दिलाने का संकल्प लिया।

इस दौरे की टीम में प्रवक्ता सत्येंद्र सिंह भीमसेन इंटर कॉलेज बड़ागांव और दिनेश प्रताप सिंह मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.