यूपी /अयोध्या-प्रभारी मंत्री नीलकंठ चौधरी को सौंपा पत्र

0 329

यूपी /अयोध्या-प्रभारी मंत्री नीलकंठ चौधरी को सौंपा पत्र

रिपोर्ट मनोज तिवारी

जिला पंचायत सदस्य रेखा चौधरी ने प्रभारी मंत्री नीलकंठ चौधरी को सौंपा पत्र।अयोध्या के शमशान घाट बंधा से दशरथ समाधि स्थल विल्वहरिघाट तक टू लेन सड़क बनाने की मांग। श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए टू लेन सड़क बनाने की किया मांग। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन व अल्ट्रासाउंड मशीन सुचारू से चलाने की मांग। 3 सालों से जिला अस्पताल में नहीं है सीटी स्कैन मशीन। जिला अस्पताल में नहीं है रेडियोलॉजिस्ट। जिला पंचायत सदस्य रेखा चौधरी ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया समस्याओं से।जिला योजना की बैठक में शामिल होने जनपद में थे प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी।

400 करोड़ 400 करोड़ 46 लाख रुपए से होगा जनपद का विकास

मनोज तिवारी अयोध्या

400 करोड़ 46 लाख रुपए से होगा जनपद का विकास। जिला योजना समिति की बैठक में बजट पारित। बजट में 450 सोलर लाइट, 1881 शिक्षामित्रों का मानदेय, 2 लाख 18 हज़ार प्राथमिक उच्च प्राथमिक छात्र-छात्राओं के मिड डे मील की व्यवस्था।1500 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास,18667 स्वच्छ शौचालय निर्माण,7500 लघु एवं सीमांत कृषकों की सहायता आदि पर खर्च होंगे रुपए। आशा बहू के मानदेय, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण मानदेय व प्रोत्साहन राशि।44.80 किलोमीटर सड़क निर्माण गड्ढा मुक्त। 9 प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना भवन निर्माण जैसे होंगे काम। बैठक में विधायक खब्बू तिवारी ने गन्ना क्षेत्र के किसानों की उठाई समस्या। सर्वे के दौरान गैर गन्ना किसानों का बड़े भूभाग को दिखाकर आवंटित की गई गन्ना पर्ची।अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी उठाई समस्या।रायबरेली रोड पर उपजे जानलेवा गड्ढा, मकबरा स्थित स्टेडियम खस्ताहाल हॉस्टल, जिला अस्पताल में खराब सीटी स्कैन मसीन व अल्ट्रासाउंड मशीन। 14 कोसी परिक्रमा के दौरान सआदतगंज हनुमानगढ़ी व दर्शन नगर में अत्यधिक भीड़ को लेकर ओवरब्रिज के निर्माण, दशरथ समाधि के निकट अंत्येष्टि स्थल जैसे कई समस्याओं को रखा गया बैठक में। बैठक में प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि, डीएम अनुज झा समेत सभी विभागीय अधिकारी रहे मौजूद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.