वृहद रोजगार मेला 20 मार्च को पं0 राम धनी द्विवेदी निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नरसड़ा में होगा आयोजित।

0 439

वृहद रोजगार मेला 20 मार्च को पं0 राम धनी द्विवेदी निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नरसड़ा में होगा आयोजित।

        सुलतानपुर 15 मार्च/ निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नरसड़ा सुलतानपुर प्रबन्धक पं0 राम धनी द्विवेदी ने सूचित किया है कि गत वर्ष की भांति पं0 राम धनी द्विवेदी निजी औद्यानिक प्रशिक्षण् संस्थान सुलतानपुर समाज के उन्नयन व अपने  सामाजिक उदेदेशित के अनुक्रम में युवाओं को रोजगार प्रदान किये जाने के हेतु शनिवार 20 मार्च, 2021 को ग्राम नरसड़ा सुलतानपुर स्थित संस्थान पर वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। 

उन्होंने बताया कि उक्त रोजगार मेले में मा0 विधायक लम्भुआ देवमणि द्विवेदी व निदेशक, अयोध्या मण्डल, अयोध्या तथा जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। उन्होंने बताया कि इस वृहद रोजगार मेला में हीरो मोटर साइकिल गुजराज, फोर्ड गुजराज, टाटा अहमदाबाद गुजराज, MESCOOT INDUTRIAL PARK अहमदाबाद गुजरात आदि नामचीन कम्पनियों सहित कुछ अन्य कम्पनियों द्वारा 1000 से अधिक रोजगार अवसरों का सृजन किया जा रहा है। चयन प्रक्रिया सीधे साक्षात्कार के माध्यम से 18 से 35 आयु वर्ग के आठवीं पास / आई0टी0आई0/हाईस्कूूल/डिप्लोमा कोर्स (पालिटेक्निक)/इण्टर मीडिएट /स्नातक/परास्नातक उम्मीदवारों द्वारा की जायेगी। उन्होंने योग्य उम्मीदवारों से अपील की है कि अपने शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति व सी0वी0 के साथ संस्थान में निर्धारित तिथि 20 मार्च को समय से उपस्थित होकर लाभान्वित हों।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।


#नगरपालिका पर फिर लगा आरोप,दिल्ली में कार्यरत एक टीवी चैनल के पत्रकार ने जमीन हड़पने की लगाई फरियाद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.