शिक्षकों ने इस कानून को मूल अधिकारों का हनन बताते हुये किया प्रदर्शन, जलाई प्रतियाँ।

0 241
  • सुल्तानपुर में सोमवार को शिक्षकों ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण के विरोध में प्रदर्शन किया। इन दौरान न सिर्फ शिक्षकों ने न सिर्फ जुलूस निकाला बल्कि कलेक्ट्रेट गेट के सामने पहुंचकर कानून की प्रतियां भी जलाकर अपना विरोध जताया।

बताते चलें कि शाशन ने शिक्षकों के लिये उत्तर प्रदेश सेवा शिक्षा अधिकरण के नाम से कानून बनाया है। इसके पहले जहां विभागीय मामलों में शिक्षक डायरेक्ट उच्च न्यायालय जाकर न्याय प्राप्त कर सकते थे, अब इस कानून के तहत शासन द्वारा नामित अधिकारी उनका मामला देखेंगे। यदि यहां न्याय मिला तो ठीक अन्यथा इसके बाद उन्हें सीधे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा। शिक्षकों ने इसे मूल अधिकारों का हनन बताते हुये अपनी नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान नगर के तिकोनिया पार्क में एकत्रित होने के बाद ये सभी कलेक्ट्रेट गेट पहुंचे और इन कानून की प्रतियां जलाकर अपनी नाराजगी व्यक्त की।

बाइट- राजेन्द्र प्रसाद मिश्र- अध्यक्ष -माध्यमिक शिक्षक संघ


किसान बिल को लेकर कांग्रेस पार्टी ने किया प्रेसवार्ता।अब गाँव के किसानों के बीच होगा खुलासा।


ट्रेन रुकते ही जनपद की पहली महिला लोको पायलट को मिला सम्मान, क्या है पूरा वाकया देखे रिपोर्ट।


महिला शशक्तिकरण पर शिक्षिका आकांक्षा शुक्ला द्वारा बेटी सुरक्षा की दिलाई शपथ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.