सुलतानपुर-KNI के गणित विभाग द्वारा एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन
सुल्तानपुर-
KNIPSS द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का हुआ आयोजन
गणित विभाग द्वारा कराया गया आयोजन
गणित पठन पाठन में कोविड 19 के दौरान चुनौतियों एवं अवसर पर हुई चर्चा
IIT, NIIT समेत कई विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर्स हुये शामिल
केएनआई के गणित विभाग द्वारा एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन
केएनआई के गणित विभाग द्वारा “गणित पठन पाठन में कोविड-19 के दौरान चुनौतियों एवं अवसर” पर एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसका संचालन डॉ. निधि श्रीवास्तव (प्रवक्ता गणित विभाग) ने किया। जिसमें आई. आई. टी., एन.आई. आई. टी. और विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर्स सम्मिलित हुए।
वेबिनार का शुभारंभ करते हुए संयोजक डॉ. के. बी. पाण्डेय
(प्रवक्ता गणित विभाग) ने पैनल में उपस्थित अतिथि वक्ताओं का स्वागत करते हुए विषय का प्रवर्तन किया। उन्होंने वक्ताओं के समक्ष गणित पठन पाठन में आ रही चुनौतियों एवं उभरते भविष्य का उल्लेख करते हुए इनके सामाजिक एवं आर्थिक पक्षों की ओर वक्ताओं एवं श्रोताओं का ध्यान आकर्षित किया तत्पश्चात प्राचार्य डॉ. राधेश्याम सिंह, उपप्राचार्य डॉ. एस. के. सिंह और विभागाध्यक्ष गणित विभाग डॉ. वाई. बी. सिंह ने वक्ताओं और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए गणित पठन पाठन में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए वक्ताओ का ध्यान आकर्षित किया।
सत्र की शुरुआत करते हुए डीडीयू के पूर्व प्रोफेसर टी. एन. पाण्डेय ने विषय को विस्तार से पढ़ाने और हर बच्चे पर ध्यान देने पर जोर दिया। इसी क्रम में डॉ. जे. एन. मिश्रा (विभागाध्यक्ष जीएसपीजी कॉलेज सुल्तानपुर), प्रोफेसर एच्.के. मिश्रा (केएनआईटी सुल्तानपुर), डॉ. स्वपनिल श्रीवास्तव ( ईसीसी प्रयागराज), प्रोफेसर एस. पी. तिवारी (आईएसएम धनबाद), प्रोफेसर के. के. दूबे (इंवेर्टिस यूनिवर्सिटी बरेली), डॉ. रजत त्रिपाठी (एनआईटी जमशेदपुर), डॉ. बलराम (राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ) ने अपने अपने विचार एवं सुझाव व्यक्त किये।
वेबिनार में अतुल कुमार सिंह (प्रवक्ता गणित विभाग केएनआई), आशीष प्रताप सिंह (प्रवक्ता गणित विभाग केएनआई), डॉ. अवधेश दूबे (प्रवक्ता इकोनॉमिक्स केएनआई) उपस्थि रहे।
प्रोफेसर वाई बी सिंह के द्वारा वोट ऑफ थैंक्स दिया गया और राष्ट्रगान के साथ एकदिवसीय वेबिनार का समापन हुआ।