सुलतानपुर-SFI सुल्तानपुर ने शोषण और भेदभाव के ख़िलाफ़ ‘टेक द नी’ प्रोटेस्ट किया
आज दिनांक 22 जून 2020 को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया सुल्तानपुर में शोषण और भेदभाव के ख़िलाफ़ ‘टेक द नी’ प्रोटेस्ट किया
इस मौके पर एस एफ आई के प्रदेश अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि अमेरिका में हुए नस्लवादी हमले के खिलाफ पूरे विश्व भर के लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। जॉर्ज फ्लॉयड की मौत नस्लभेद की उस श्रृंखला की सबसे नई कड़ी है जिसकी जड़ें अमेरिकी इतिहास में दासों के व्यापार तक जाती हैं। भारत में भी बहुतायत लोग विशेषकर श्रमिक वर्ग से आने वाले लोगों के साथ जाति और धर्म के नाम पर आमानवीय व्यवहार किया जा रहा है और उन्हें हाशिये पर धकेला जा रहा है।
जयसिंहपुर के अंदर कार्यक्रम को करते हुए एस एफ आई के जिला मंत्री सौरभ मिश्र ने कहा कि हाल ही में एक दलित छात्र और दलित व्यक्ति की चिन्हित कर हत्या यह प्रदर्शित करती है कि जातिवादी मानसिकता और भेदभाव की राजनीति की जड़ें हमारे यहां कितनी गहरे स्तर तक मौजूद है। इन सभी घटनाओं के मद्देनजर एसएफआई ने सभी छात्रों युवाओं को हर तरह के शोषण और भेदभाव के खिलाफ होने वाले टेक द नी प्रोटेस्ट में शामिल होने का आह्वान किया था ।जिसके तहत आज सुल्तानपुर में भी प्रदर्शन हुआ ।
एस एफ आई के जिला अध्यक्ष सैफ ने कहा कि जाति-धर्म-रंग-नस्ल-जेण्डर के आधार पर भेदभाव और शोषण नहीं चलेगा। इसी कोरोना काल में परदेश से आये लोगों व टीवी चैनेलो के द्वारा फैलाये गए अफवाहों के चलते भेदभाव की घटनाएँ भी चरम पर बढ़ी हैं ।
किसी भी किस्म के भेदभाव और शोषण ख़िलाफ़ हम सब एक हैं।
इस कार्यक्रम में – अतुल तिवारी ,शशांक पाण्डेय देव पांडये , सचिन सिंह,अजय तिवारी , छोटू , राजीव तिवारी , बन्टी , बृजेश समेत दर्जनों साथी मौजूद रहे ।