सुलतानपुर – करें नित्य योग रहें निरोग-प्रो.अंग्रेज सिंह।

0 173

सुलतानपुर – समाचार
करें नित्य योग रहें निरोग-प्रो.अंग्रेज सिंह ।

“राणा”अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्थानीय गनपत सहाय महाविद्यालय सुलतानपुर में महाविद्यालय के मा.प्रबन्धक डॉ.ओमप्रकाश प्रकाश पाण्डेय“बजरंगी”के दिशा निर्देशन में प्राचार्य प्रो.अंग्रेज सिंह के नेतृत्व में प्रातः शिक्षकों,कर्मचारियों व छात्र/छात्राओं के साथ योगाभ्यास कराया गया।प्रो.अंग्रेज सिंह ने कहा कि योग करने से हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है हमें प्रतिदिन सुबह उठकर कुछ देर योग करना चाहिये जिससे हमारा मन व शरीर दोनों स्वस्थ रहता है।इस मौक़े पर प्रो.जयस नाथ मिश्र,प्रो.शक्ति सिंह,प्रो.मनोज मिश्र, डॉ.एस.पी.मिश्र,डॉ.गणेश मिश्र,डॉ.अजय कुमार मिश्र,डॉ.पवन कुमार पाण्डेय,डॉ.विष्णु अग्रहरि,डॉ.संध्या श्रीवास्तव,डॉ.दीपा सिंह,आशुतोष श्रीवास्तव,राजकुमार पाण्डेय,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,सहित सैकड़ों लोग योगाभ्यास में उपस्थित रहे।योगाभ्यास महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ.रवीन्द्र शुक्ल ने ने बड़े ही सहज तरीक़े से सूर्य नमस्कार इत्यादि का अभ्यास कराया।

अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर पहुंचे मंत्री, योगाभ्यास कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद कह दी बड़ी बात,देखे रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.