सुलतानपुर-कादीपुर पुलिस की कार्यवाही,देखे रिपोर्ट।

0 187

प्रेस नोट संख्या-50
दिनांक- 18.02.2023
जनपद सुलतानपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही ।

थाना कादीपुर
थाना कादीपुर पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त को अवैध तमन्चा मय कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया
थाना कादीपुर पुलिस टीम उ0नि0 संजय कुमार यादव मय हमराह का0 रितेश कटियार व का0 संजय रावत के देखभाल क्षेत्र, शिवरात्रि ड्यूटी व तलाश वांछित अभियुक्त व सुरागरसी पतारसी व दबिस व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में मामूर होकर मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त प्रवेश कुमार विश्वकर्मा पुत्र फागू लाल विश्वकर्मा निवासी ग्राम पहाडपुर वैश्य थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के पास से एक अदद अवैध तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद होने किया गया जिस सम्बन्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 0081/23 धारा 3/25 आयुध अधि पंजीकृत किया गया । अभि0 उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।

पुलिस टीम –

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री रवि कुमार सिंह
  2. उ0नि0 श्री संजय कुमार यादव 3. का0 संजय रावत
  3. का0 रितेश कटियार

थाना कादीपुर
थाना कादीपुर पुलिस टीम प्र0नि0 रवि कुमार सिंह मय हमराह के देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त व सुरागरसी पतारसी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में मामूर होकर दबिश देकर हिकमत अमली से अभियुक्त उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 0396/22 धारा 376/506 भादवि0 पंजीकृत है । अभि0 उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
संतोष यादव पुत्र स्वामीनाथ यादव निवासी नारायनपुर बिशानी थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर

पुलिस टीम –

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री रवि कुमार सिंह
  2. का0 चन्दन कुमार 3. का0 संतराज
  3. का0 अजीत कुमार यादव

थाना हलियापुर
थाना हलियापुर पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक आर.बी. सुमन मय टीम के द्वारा मु.अ.सं. 19/23 धारा 394/411/34 भादवि0 से संबंधित वांछित अभियुक्तगण 1. ऋषभ सिंह पुत्र प्रमोद कुमार सिंह उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम जोगापुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या व 2. शिवम कुमार पुत्र राम कुमार उर्फ गोली उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम बिलहर घाट थाना महराजगंज जनपद अयोध्या को खण्डासा रोड ईट भट्टा के किनारे बरगद के पेड के पास बहदग्राम सरायबग्घा से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के पास से 01 अदद वाहन सं0 UP32MN8733 इटास सफेद रंग व 02 अदद तमंचा .315 बोर मय 04 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 20/2023 व 21/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तारी का स्थान- खण्डासा रोड ईट भट्टा रोड के किनारे बरगद के पेड़ के पास बहदग्राम सरायबग्घा
गिरफ्तारी का दिनांक व समय- दि. 18.02.2023 व समय 09.45 बजे
गिरफ्तारकर्ता टीम – 1.प्रभारी निरीक्षक आर.बी. सुमन
2. उ0नि0 नरेन्द्र बहादुर सिंह
3. कां0 धर्मेन्द्र सिंह यादव
4. कां0 मनीष कुमार
5.कां0 दीपक कुमा साह
6. म0कां0 रूचि कुमारी

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना थाना गोसाईगंज से 08, थाना कुडवार से 02, कुल 10 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।

जब महीने में आती है शिवरात्रि तो साल में यह महाशिवरात्रि मनाई जाती है क्यों,देखे पूरी रिपोर्ट और जनपद में हुये कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


जब महीने में आती है शिवरात्रि तो साल में यह महाशिवरात्रि मनाई जाती है क्यों और देखे जनपद में हुये कार्यक्रम।

Leave A Reply

Your email address will not be published.