#सुलतानपुर-कुड़वार पुलिस ने हत्या के 6 वांछित अभियुक्तो को मय आलाकत्ल के किया किया गिरफ्तार।

0 160

प्रेस नोट

दिनांक-31.12.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
थाना कुड़वार पुलिस टीम द्वारा हत्या के 06 वांछित अभियुक्तो को मय आलाकत्ल के किया गिरफ्तार
आज दिनांक-31.12.2020 को पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु प्रचलित अभियान ऑपरेशन अंकुश के तहत वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध प्रचलित अभियान में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर जनपद सुल्तानपुर के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पाण्डेय मय हमराह उ0नि0 सीताराम यादव, का0 सुरेश कुमार, का0 सुन्दर कुमार व का0 पंकज कुमार द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर सहबागंज बाई पास तिराहा के पास से हत्या में नामजद वांछित मीशम पुत्र मतलूब हुसैन, जाने आलम पुत्र अली शामीन, शाने आलम पुत्र अली शामिन, हातीम अली उर्फ रकीब हुसैन पुत्र जौहर हुसैन, राजा उर्फ राजन पुत्र बाबूलाल उर्फ टुल्ली व बज्जन उर्फ शहबाज पुत्र मतलुब हुसैन निवासी मानियारपुर थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर को समय 11:45 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गण के निशादेही पर आला कत्ल चार अदद लाठी डंडे बरामद किया गया। उल्लेखनीय है की दिनांक 28.12.2020 को आपसी विवाद की बात पर मीशम व दूसरे पक्ष के आबाद अली आदि के मध्य मारपीट हो गई थी मारपीट के दौरान बहादुर अली पुत्र कायम अली उम्र करीब 75 वर्ष को चोटे आई थी दौरान इलाज जिला अस्पताल सुल्तानपुर में बहादुर अली की मृत्यु हो गई। मार पीट की घटना में आबाद अली पुत्र हामिद हुसैन की तहरीर पर थाना स्थानीय मु0अ0स0 655/20 धारा 452,323,504,506,427, 34 आइपीसी पंजीकृत कर विवेचना से 307, 302 आईपीसी की बढ़ोतरी कर अभियुक्त गण मीशम पुत्र मतलूब हुसैन, जाने आलम पुत्र अली शामीन, शाने आलम पुत्र अली शामिन, हातीम अली उर्फ रकीब हुसैन पुत्र जौहर हुसैन, राजा उर्फ राजन पुत्र बाबूलाल उर्फ टुल्ली व बज्जन उर्फ शहबाज पुत्र मतलुब हुसैन निवासी मानियारपुर थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.