सुलतानपुर केएनआईटी में “पायथन विथ जैंगो” पर कार्यशाला का हुआ आयोजित

0 174

केएनआईटी में “पायथन विथ जैंगो” पर कार्यशाला आयोजित

आज दिनांक 22 नवंबर 2023 को कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान के कंप्यूटर साइंस एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज “पायथन विथ जैंगो” पर कार्यशाला आयोजित की गई, जिसकी शुरुआत संस्थान के निदेशक श्री आर. के. उपाध्याय ने अपने उदबोधन से की | कार्यशाला में सॉफ्टफ्ल्यू टेक्नोलॉजी के फाउंडर जुबैर खान, युश्रा खान, जैनुद्दीन खान, निर्भय सिंह ने शिरक़त किये और पायथन प्रोग्रामिंग से जुड़े विभिन्न विषयों पर विद्यार्थियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की | उल्लेखनीय है कि “पायथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज” आजकल वेबसाइट डेवलपमेंट में उपयोग की जाती है और “जैंगो” (जो कि पायथन का हाई लेवल फ्रेमवर्क है) सुरक्षित और रखरखाव योग्य वेबसाइटों को बनाने में सहायक होता है | साथ ही उन्होंने “जैंगो फ्रेमवर्क” के बारे में भी बताया और पायथन से जुड़ी भविष्य की तकनीकों (जैसे कि ऐसे वेब एप्लीकेशंस और वेब डेवलपमेंट जो कि ए.आई. अथवा डाटा साइंस के क्षेत्र में सहायक होती है) से भी अवगत कराया।
कार्यशाला के दौरान मौजूद कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो. अवधेश कुमार जी ने भी छात्रों का मार्गदर्शन व उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की प्रो. आशा सिंह, प्रो. निलेश चंद्रा व प्रो. सोहित शुक्ला के नेतृत्व में हुआ। कार्यशाला में प्रो. डी. एल. गुप्ता, प्रो. समीर श्रीवास्तव व प्रो. अरविंद कुमार तिवारी, प्रो. हनुमान मौर्य, प्रो. धीरेंद्र कुमार, प्रो. विनय कुमार, डॉ. अमरेंद्र सिंह, श्री मनोज कुमार भी मौजूद थे।

सुलतानपुर-नोडल अधिकारी व जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ का किया गया शुभारम्भ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.