सुलतानपुर-जनपद में पुलिस ने की कार्यवाही देखे पूरी रिपोर्ट

1 313

*प्रेस नोट*
*दिनांक 25.02.2020 जनपद सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य*

*थाना-दोस्तपुर*
पुलिस अधीक्षक  सुलतानपुर के निर्देशन मे चलाये गये चेकिंग/गस्त अभियान के अन्तर्गत थाना दोस्तपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-38/20 धारा-363/366 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अपहृता को ब्लॉक चौराहा दोस्तपुर से उ0नि0 अमित सिंह, आ0 ओमप्रकाश, म0का0 दीक्षा मिश्रा द्वारा बरामद की गयी। ।

*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना बल्दीराय से 06, थाना करौंदीकला से 03, थाना दोस्तपुर से 01, थाना अखण्डनगर से 04, थाना चांदा से 05, कुल 19 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

*यातायात*
आज दिनांक 25.02.2020 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट में 25 वाहनो का ई-चालान व 1500 रु0 शमन शुल्क जुर्माने के तौर पर वसूल किया गया ।

1 Comment
  1. slot365 là gì says

    slot365 là gì có hệ thống tường lửa chống DDoS – đảm bảo trang web luôn truy cập được ngay cả trong các đợt tấn công mạng quy mô lớn. TONY01-06S

Leave A Reply

Your email address will not be published.