सुलतानपुर-डिस्टेन्सिंग व सुरक्षा व्यवस्था का पालन करते हुए पौधरोपण अभियान कराएं सम्पन्न-DM
सुलतानपुर 24 जून/मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन आर0के0 तिवारी ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से वर्ष 2020-21 में पौधरोपण के प्रभावी क्रियान्वयन के सम्बन्ध में समस्त मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्सिंग एवं अन्य सुरक्षा उपायों का अनुपालन करते हुए पौधरोपण अभियान सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, प्रभागीय वनाधिकारी आनन्देश्वर प्रसाद, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, उप प्रभागीय वनाधिकारी अतुलकान्त शुक्ला उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।