सुलतानपुर-प्रत्येक छात्र अपने आधार नम्बर को बैंक खातों से कराएं लिंक-विद्यालय निरीक्षक
प्रेस विज्ञप्ति
सुलतानपुर 24 जून/ जिला विद्यालय निरीक्षक सुल्तानपुर ने अवगत कराया है कि भारत अथवा राज्य सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं में छात्रों के आधार नम्बर का आथिंटिकेशन होने के पश्चात ही ऑनलाइन आवेदन किये जाने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने जनपद के समस्त राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/वित्त विहीन मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थानों के निदेशक/प्राचार्य/ प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापकों को सूचित किया है कि उनकी शिक्षण संस्था में अध्ययन करने वाले छात्रों को निर्देशित करें कि प्रत्येक छात्र अपना आधार कार्ड बनवा लें तथा अपने आधार नम्बर को बैंक खातों से लिंक करायें। हाईस्कूल अंक पत्र/प्रमाण-पत्र में अंकित नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि और लिंग के अनुसार ही आधार कार्ड अपडेट करायें।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

