सुलतानपुर-बल्दीराय तहसील में उप-निबन्धक कार्यालय का आज हुआ उद्घाटन।

0 93

सुल्तानपुर- अब बल्दीराय तहसील क्षेत्र के लोगों को जमीन खरीदने और बेचने में नही होगी परेशानी।बल्दीराय तहसील में उप-निबन्धक कार्यालय का आज हुआ उद्घाटन।स्टाम्प न्यायलय एवं पंजीयन मंत्री रविन्द्र जयसवाल ने वर्चुअल द्वारा लखनऊ से किया उद्घाटन।पहले दिन ही कई लोगों ने उप-निबन्धक कार्यालय में कराया जमीन की रजिस्ट्री।इस दौरान विधायक मोहम्मद ताहिर खान,वरिष्ठ भाजपा नेता राम चन्द्र मिश्र, ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह, डीआईजी स्टाम्प निरंजन कुमार,आईजी स्टाम्प धर्मेंद्र कुमार चौधरी,एडीएम एम सुधाकरन,उप जिला अधिकारी विदुषी सिंह,तहसीलदार घनश्याम भारतीय,सब रजिस्ट्रार संतोष कुमार,सब रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार राय,सब रजिस्ट्रार शिवकुमार द्विवेदी,बल्दीराय सब रजिस्ट्रार बलदेव सिंह,बल्दीराय थानाध्यक्ष आर.बी सुमन,मंडल अध्यक्ष राजधर शुक्ल,जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव, प्रधान श्रीपाल पासी,सपा ब्लाक अध्यक्ष बृजेश यादव आदि मौजूद रहे। वहीं,पहले दिन अधिवक्ता आलोक श्रीवास्तव व उनके साथी अनिल यादव ने ग्रामीणों जमीन का बैनामा कराया।

सुलतानपुर-बीए की 262 छात्राओं को मिला स्मार्टफोन,खिले छात्राओं के चेहरे

Leave A Reply

Your email address will not be published.