सुलतानपुर-राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क गेहूँ व चावल का वितरण 20 से 28 फरवरी के मध्य किया जायेगा-जीवेश मौर्य।

0 182

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत योदय पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क गेहूँ व चावल का वितरण 20 से 28 फरवरी, 2023 के मध्य किया जायेगा।

सुलतानपुर 19 फरवरी/ जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्य द्वारा अवगत कराया गया कि आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उत्तर प्रदेश जवाहर भवन लखनऊ के पत्र संख्या-1185/आ0पू0रा0-निःशुल्क वितरण-2023 दिनांक 17.02.2023 के अनुपालन में जनपद सुलतानपुर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत माह फरवरी 2023 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न का अन्त्योदय पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्ड धारको में निःशुल्क गेहॅू व चावल का वितरण दिनांक 20.02.2023 से 28.02.2023 के मध्य होगा, जिसके अन्तर्गत अन्त्योदय राशन कार्ड धारको को 14 किग्रा0 गेहॅू व 21 किग्रा0 चावल (कुल 35 किग्रा0) प्रति कार्ड तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारको को उनके कार्ड से सम्बद्ध प्रत्येक यूनिट पर 02 किग्रा0 गेहॅू व 03किग्रा0 चावल (कुल 05 किग्रा0 प्रति यूनिट) दर से निःशुल्क खाद्यान्न वितरण होगा।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

सुलतानपुर जनपद में इन्वेस्टर समिट की समीक्षा बैठक में प्रभारीमंत्री हुए खफा,फाइल दबाये रखने के मामले को लेकर एक्शन क़े मूड में।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


इन्वेस्टर समिट की समीक्षा बैठक में मंत्री हुए खफा,फाइल दबाये रखने के मामले को लेकर एक्शन मेँ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.