सुलतानपुर-शिक्षकों के 35 करोड़ के अंशदान पर लगा घपलेबाजी का आरोप,CDO अतुल वत्स ने दिया जांच के आदेश

0 321


KD NEWS/सुलतानपुर-शिक्षकों के 35 करोड़ के अंशदान पर लगा घपलेबाजी का आरोप,CDO अतुल वत्स ने दिया जांच के आदेश

सुलतानपुर जनपद में लगभग 4200 शिक्षकों के वेतन से कटा अंशदान के पैसे का कही पता नही चल पा रहा है , बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष सक्सेना का कहना है कि मुझसे कोई शिकायत इस सम्बंध में नही की गई है , लेकिन उच्चाधिकरियो के द्वारा जानकारी मिलने पर इस मामले के निस्तारण कराने के लिये हर सम्भव प्रयास जारी है ,

बाईट-BSA

वही शिक्षक संघ के नेताओ का कहना है कि मामले का जल्द समाधान नही हुआ तो शिक्षक संघ आंदोलन करेगा

बाईट-शिक्षक संघ

।विदित हो कि जनपद के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत लगभग 4200 शिक्षकों के वेतन से एन पी एस कटौती की जाती है , जिसमे कुछ लाभांश सरकार भी देती है , जिसका 2019 से शिक्षकों द्वारा जमा किये गए रुपये सम्बन्धित बेबसाइट पर शो नही कर रहे है , जिसको लेकर शिक्षकों में काफी उहापोह की स्थिति बनी हुई है ,

बाईट-शिक्षक संघ

बताया जाता है कि 4200 शिक्षकों का लगभग 35 करोड़ रुपये जमा है , जिसका कही भी पता नही चल रहा है , यही नही सम्बन्धित पटल का कार्यभार देख रहे लेखाधिकारी भी इस सम्बंध में कोई सही स्थिति की जानकारी नही दे पा रहे है , बहरहाल हाल आई ए एस / सी डी ओ अतुल वत्स ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए बी एस ए सन्तोष सक्सेना को निर्देशित कर दिया है कि मामले की त्वरित कार्यवाही करते हुए जल्द निस्तारण कराया जाय ,

बाईट-CDO

वही शिक्षक इस मामले में घपले बाजी की बात कह रहे है , वही बी एस ए सन्तोष सक्सेना घपले बाजी की बातों को गलत कहते हुए उन्होंने कहा है कि शिक्षकों का जो पैसा जमा है वह कही भी नही जा सकता , विभाग की कोई लापरवाही नही है ,यह मामले शासन से सम्बंधित है ,

बाईट-BSA

बहरहाल , मामला चाहे जो भी हो लेकिन करोड़ो रूपये शिक्षकों के वेतन से जमा होने के बाद विभागीय बेबसाइट पर शो क्यो नही कर रहे है , यह तो एक प्रश्न चिन्ह बनकर उभर रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.