सुलतानपुर-सीएमओ के सख्ती के चलते लापरवाह कर्मियों में हड़कंप,कई आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पड़े थे ताले।

0 192

मुख्य चिकित्साधिकारी के सख्ती के चलते लापरवाह कर्मियों में हड़कंप

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के निरीक्षण में बंद पाए गए आयुष्मान आरोग्य मंदिर, फरवरी माह का वेतन रोकने का दिया आदेश

भंडरा,सोहगौली,रंकेडीह व रवनियां पश्चिम के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पड़े थे ताले

सुल्तानपुर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर ओम प्रकाश चौधरी ने अधिनस्थ लापरवाह कर्मियों की चूल कसने के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.राधावल्लभ के नेतृत्व में टीम गठित करके पीएचसी, सीएफसी और आयुष्मान आरोग्य मंदिर का औचक निरीक्षण करने और लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्यवाई का निर्देश दिया है,निर्देश के अनुपालन में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/नोडल डाक्टर राधावल्लभ द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर भंडरा, सोहगौली,रंकेडीह और रवानिया पश्चिम की वास्तविकता जांचने पहुंचे तो मौके पर बंद मिले,एसीएमओ/नोडल डाॅ.राधावल्लभ व डीसीपीएम की टीम आयुष्मान आरोग्य मंदिर दिन में 1.50 बजे पहुंची,तो केंद्र बंद मिला,इसी तरह सोहगौली केंद्र पर टीम ने 1.20 बजे पहुंची तो केंद्र बंद मिला,रंनकेडीह केंद्र भी12.30 बजे बंद रहा,रवाना पश्चिम आयुष्मान आरोग्य मंदिर 12.9 बजे बंद मिला,जिसपर एसीएमओ व डीसीपीएम की टीम द्वारा कार्यवाई करते हुए माह फरवरी का मानदेय रोकने का आदेश दिया है,मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने कहाकि शासन स्तर पर आम जनमानस के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लोगों तक लाभ पहुंचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है,यदि योजनाओं को प्रभावित करने की किसी कर्मचारी ने प्रयास किया तो परिणाम गंभीर होंगे,उन्होंने कहाकि लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध हर स्तर पर कार्यवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.