सुलतानपुर-हत्या में वांछित अभियुक्त चढा पुलिस के हत्थे, जेल भेजने की तैयारी

0 399

हत्या में वांछित अभियुक्त चढा पुलिस के हत्थे, जेल भेजने की तैयारी

सुल्तानपुर- वर्चस्व को लेकर हुए खूनी संघर्ष में दबंगो ने प्रधान पति को गोली मार उतारा था मौत के घाट,जबकि गोलीकांड में प्रधान का देवर भी हुआ था घायल,गंभीर हालातो में जिला चिकित्सालय से डाक्टरो ने लखनऊ ट्रामा सेंटर किया है रेफर,लखनऊ घायल का चल रहा है इलाज,मामला बीते 17 जून का है जहां वर्चस्व को लेकर प्रधान नफीसा बानो के पति मुइनुद्दीन की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी हत्या,इस हत्याकांड में लगभग 10 लोगो के खिलाफ नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ थाने में पड़ी थी तहरीर,पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए ताबड़तोड़ 3 लोगो को गिरफ्तार करके भेजा था जेल,बाकी बचे अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दे रही थी दबिश थानाध्यक्ष कुड़वार अरविन्द कुमार पाण्डेय के हाथ आज लगी 1 और सफलता,हत्या में शामिल जाकिर हुसैन उर्फ जक्की उर्फ जक्कू पुत्र स्व माजिद हुसैन निवासी मनियारपुर को गिरफ्तार करने में पाई सफलता,हत्याकांड वाले दिन से फरार चल रहा था गिरफ्तार अभियुक्त,थाना क्षेत्र में लगातार फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए गश्ती पर चल रहे थे थानाध्यक्ष, मय मुखबिर हत्या में शामिल अभियुक्त के देखे जाने की सूचना पर अपनी टीम के साथ पहुँचे थानाध्यक्ष ने घेराबन्दी कर टीम का कुशल नेतृत्व करते हुए हसनपुर रेलवे क्रासिंग के पास गिरफ्तार करने में पाई सफलता,गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस ने एक SBBL 12 बोर लाइसेंसी गन व एक जिन्दा एक खोखा कारतूस सहित एक बोलोरो गाड़ी भी किया बरामद,थानाध्यक्ष का है कहना,जल्द ही बाकी बचे हत्या में शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी कर उन्हें सलाखों के पीछे जाएगा भेजा,इस गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक शास्त्राजित प्रसाद ,कांस्टेबल अजय यादव, कौशर खान की रही अहम भूमिका।

Leave A Reply

Your email address will not be published.