#सुल्तानपुर-आर आर पी नर्सिंग पैरामेडिकल कॉलेज में एस एफ आई की चला सदस्यता अभियान।

0 304

दिनांक 14 दिसम्बर 2020 को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आर आर पी नर्सिंग पैरामेडिकल कॉलेज में एस एफ आई की सदस्यता अभियान चलाया जिसमे सर्वसम्मति से सयोजन कमेटी का गठन किया गया ।
पर्यवेक्षक के रूप में एस एफ आई के जिला मंत्री सौरभ मिश्र मौजूद रहे ।
कमेटी के अंदर अक्श खान को इकाई कमेटी अध्यक्ष चुना गया व सचिव सूफिया खान को चुना गया । उपाध्यक्ष आयुषी व सयुक्त सचिव खुशी को सर्वसम्मति से चुना गया ।
छात्राओं को सम्बोधित करते हुए एस एफ आई के जिला मंत्री सौरभ मिश्र ने कहा कि – हम सभी छात्र-छात्राएं एक नई आशा और उम्मीद के साथ विद्यालय कैम्पस में प्रवेश लेते हैं , प्रवेश के बाद हम छात्रों को कैम्पस के अंदर तमाम समस्याओं जैसे – छात्रवृत्ति , बढ़ती फीस,बैठने की व्यवस्था , पीने योग्य पानी , पुस्तकालय , वाचनालय की व्यवस्था , छात्र संघ चुनाव जो छात्रों का लोकतांत्रिक अधिकार है , शौचालय , कक्षाओं का सुचारू रूप से न चलना , छात्राओं के साथ अभद्रता आदि का सामान करना पड़ता है ।
एस एफ आई संग़ठन ने छात्रों के हक की लड़ाई को जारी रखते हुए तमात छात्रहित के मुददों पर आप के सहयोग से संघर्ष करते हुए जीत दर्द करायी है । नए चुनी हुई कमेटी ने अपील कि है कि आम छात्र एक प्रगतिशील छात्र संग़ठन एस एफ आई के सदस्य बनें और शिक्षा के सामने आ रही चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए आंदोलन को और धारदार बनायें ।
इस मौके पर – सीतला प्रसाद पांडये , सुधीर यादव , निधि , आँचल , निशा , आंशिक दर्जनों छात्राएं मौजूदा रही ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.