सुल्तानपुर-(आरोप)दबंगों के आगे नतमस्तक हुआ जिला प्रशासन,सीमांकन करके कब्जा मिलने के बाद विपक्षी वापस कर रहे हैं कब्जा।

0 378

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में अपनी जमीन का सीमांकन करवाने और चक मार्ग खाली कराने के लिए पीड़ित को 8 साल का इंतजार करना पड़ा हाईकोर्ट के निर्देश पर हरकत में आए जिला प्रशासन ने पीड़ित की जमीन का सीमांकन करवाया और चक मार्ग भी खाली करवाया लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि 10 दिन भी नहीं बीता और दबंग पड़ोसियों ने पत्थर की दीवार खत्म कर दी। और मेड भी तोड़ डाला पीड़ित ने आज संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंच कर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई।

V/O- दरअसल ये पूरा मामला देहात कोतवाली के अहिमाने गांव का हैं। इसी गांव की एक जमीन के सीमांकन के लिए आजमगढ़ के रहने वाले विमलेश सिंह ने करीब 8 वर्ष पूर्व एसडीएम सदर के यहां सीमांकन करवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। दोनों पक्षों को नोटिस भी दी गई थी। लेकिन बात विवाद की आशंका में जमीन का सीमांकन न हो सका। इसी बीच गांव के ही रहने वाले चंद्रिका प्रसाद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में एक याचिका दायर की जिस पर हाईकोर्ट द्वारा संबंधित तहसीलदार को दो माह के भीतर चक मार्ग खाली करवाने का निर्देश दिया। जिस पर विमलेश ने जिलाधिकारी सुल्तानपुर को प्रार्थना पत्र दिया। हाईकोर्ट के आदेश पर जिलाधिकारी सुल्तानपुर द्वारा तत्काल विमलेश की भूमि का सीमांकन करने और चक मार्ग खाली करवाने का आदेश एसडीएम सदर को दिया। बीते 14 अक्टूबर को राजस्व विभाग और पुलिस टीम लगकर विमलेश की जमीन का सीमांकन करने के साथ-साथ चक मार्ग खाली करवाया। लेकिन दबंगों ने चक मार्ग और विमलेश की जमीन पर फिर से कब्जा करना शुरू कर दिया।

बाइट- विमलेश सिंह (पीड़ित)

Leave A Reply

Your email address will not be published.