सुल्तानपुर जंक्शन पर रेलवे कर्मचारियों का वेतन विसंगतियों को लेकर प्रदर्शन

3

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

भारतीय रेलवे मेंस यूनियन के बैनर तले महिला रेलकर्मी धरने पर बैठ गईं।
सुल्तानपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर डीज़ल लॉबी के सामने महिला और पुरुष रेल कर्मचारियों ने वेतन विसंगतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

धरने में कर्मचारियों ने 25 प्रतिशत वेतन सुधार, पदोन्नति संबंधी समस्याओं और अन्य लंबित मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद की। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वर्षों से वेतन असमानता और सुविधाओं में भेदभाव को लेकर कर्मचारी नाराज़ हैं, लेकिन समाधान न मिलने के चलते मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा।

भारतीय रेलवे मेंस यूनियन (IRMU) ने रेल मंत्रालय को ज्ञापन भेजकर सभी मुद्दों से अवगत कराया है।
संगठन के पदाधिकारी केशव गुप्ता ने बताया कि अगर समस्याओं का निस्तारण समय पर नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।

सुल्तानपुर जंक्शन पर अचानक हुए इस धरने से रेलवे प्रशासन में भी हलचल देखने को मिली।

#SultanpurNews #RailwayProtest #IRMU #RailwayEmployees #IndianRailwayNews

SultanpurJunction #RailwayStaffDharna #UPBreakingNews #PayDiscrepancy

WomenRailwayWorkers #RailwayUnion #BreakingNews

पूरी खबर KD NEWS DIJITAL चैनल पर।

संजय सिंह की यात्रा यूपी की बदलती राजनीतिक हवा को टटोलने का एक प्रयास?

खबर पढ़े

Comments are closed.