सुल्तानपुर डीएम व एसपी ने निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही किया कई स्थानों का भ्रमण।

0 166

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु किया गया निरीक्षण/भ्रमण ।

            सुलतानपुर 10 अप्रैल/नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की अधिसूचना जारी होने के पश्चात् जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा संयुक्त रूप से चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्य कराने हेतु निरीक्षण/भ्रमण किया गया।उन्होंने सभी आरओ, एआरओ, नोडल अधिकारी, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव हेतु जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है जिसका कड़ाई से पालन किया जाए।

डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वाहन करें, जिससे चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराया जा सके। डीएम ने निर्देश दिये हैं कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को लेकर सभी आधारभूत सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाए किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सी पी पाठक अधिशासी अधिकारी नगर पालिक श्यामेंद्र मोहन भी मौजूद रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

सुल्तानपुर पुलिस टीम द्वारा थाने का टाप टेन हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को असलहे के साथ किया गिरफ्तार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.