#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरीसे,#जनपद में हुई #कार्यवाही की #देखेरिपोर्ट।

0 190

प्रेस-नोट संख्या-024
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-27.01.2022

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्त के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थाना कुड़वार
थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 36/22 व मु0अ0सं0 37/22 धारा 60(2) EX Act से सम्बन्धित अभि0गण 1. स्वामीनाथ पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम डडीवा मजरे खादर बसन्तपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर 2. अवधेश कुमार पुत्र चैतु राम निषाद निवासी ग्राम बरुई थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर के कब्जे से 09 – 09 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया ।

थाना कादीपुर पुलिस द्वारा 02 नफर शातिर चोर अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार

थाना कादीपुर
थाना कादीपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 05/22 धारा 380/411 भा0द0वि0, मु0अ0सं0 595/21 धारा 380/411 मु0अ0सं0 30/2022 धारा 41/411/419/420/467/468/471 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 1. रामजी उर्फ करिया विश्वकर्मा पुत्र शीतलु विश्वकर्मा निवासी दौलतपुर तकिया 2. रोहित कुमार उर्फ एस0के पुत्र रामप्यारे निवासी चतुरपुर खिजराबाद थाना कादीपुर गिरफ्तार किया गया ।

बरामद माल-
1 अदद मोटर साइकिल स्पलैण्डर प्लस व 1 अदद पावर एम्पलीफायर, 01 अदद म्युजिक सिस्टम, 01 अदद बूफर व एक पालीथीन मे फुटकर सिक्के 722/ रूपये व 1500/- रूपये नगद बरामद हुआ ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना मोतिगरपुर से 01, थाना चाँदा से 04, थाना कूरेभार से 02 कुल 07 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।

#विधानसभाचुनाव2022 #हालक्याहैदिलोका.. #चर्चितशो, #सुल्तानपुर #धनपतगंज रोड़, चाय की दुकान #कूरेभार।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुल्तानपुर-#चुनाव2022,#हालक्याहैदिलोका.. #चर्चितशो ,

[ पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना गोसाईगंज का किया गया औचक निरीक्षण

आज दिनांक 27.01.2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा थाना गोसाईंगंज का औचक निरीक्षक किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर कार्यालय, हवालात, मालखाना, मेस, थाने की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण कर जरूरी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर, एनसीआर रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर का अवलोकन कर थाना क्षेत्र में घटित होने वाले अपराधों के विषय पूछताछ की गई तथा समस्त रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। मालखाना के निरीक्षण के दौरान विभिन्न मुकदमों से संबंधित माल मुकदमाती के सुरक्षित एवं व्यवस्थित रख रखाव के संबंध में निर्देश दिए गए। नियमित रूप से ड्यूटी के दौरान गस्त, पिकेट या अन्य किसी भी प्रकार की शांति-व्यवस्था ड्यूटी हेतु पुलिसकर्मियों को शत प्रतिशत सशस्त्र भेजने के संबंध में भी निर्देश दिए गये। थाने पर दाखिल विभिन्न मुकदमों से संबंधित वाहनों व अन्य माल का विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये। कोरोना के बढते संक्रमण के दृष्टिगत कोविड केयर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर के नियमित सैनीटाइजेशन तथा साफ-सफाई कराने, पुलिसकर्मियों को डियूटी के दौरान मास्क, ग्लब्स आदि सुरक्षा उपकरण धारण कर डियूटी करने , जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण करने हेतु भी निर्देश दिये गये।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस

सराहनीय कार्य
थाना चांदा, जनपद सुलतानपुर
दिनांक-27.01.2022

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत विभिन्न थानों द्वारा कच्ची शराब के विरूद्ध चलाया गया अभियान, 15 कुंतल लहन व कई भट्ठियों को नष्ट करते हुए शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा कच्ची शराब के निष्कर्षण, बिक्री एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अभियान चलाया गया, जिसमें जनपद सुलतानपुर के थाना प्र0नि0 चांदा, थानाध्यक्ष बल्दीराय एवं चौकी प्रभारी वल्लीपुर, आबकारी इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्ष हलियापुर मय पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा थाना चांदा क्षेत्र ग्राम मदनपुर देवराज से 03 कुंटल, छतौना कला भट्टा से 01 कुंटल, थाना हलियापुर क्षेत्र ग्राम मल्लाहन का पुरवा से 03 कुंटल, थाना बल्दीराय क्षेत्र ग्राम बरासीन में नदी के किनारे से 08 कुंटल लहन एवं संभावित स्थानों पर दबिश देकर मौके से कुल लगभग 16 कुंतल लहन व कई भट्ठियों को नष्ट करते हुए शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस

प्रेस नोट
जनपद सुलतानपुर
दिनांक 27.01.2022

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के कुशल पर्यवेक्षण में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत आज दिनांक-27.01.2022 को क्षेत्राधिकारी नगर एवं थानाध्यक्ष बंधुआकला मय पुलिस टीम एवं पैरामीलिट्री बल द्वारा थाना बंधुआकला क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही के तहत थाना क्षेत्र के बाबा जी का सगरा, अंसार नगर, पिकौरा, हसनपुर, खड़सा, मनियारपुर, अलीगंज आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया एवं आम जन मानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस

Leave A Reply

Your email address will not be published.