सुल्तानपुर- पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का विरोध करने सड़क पर उतरे कांग्रेसी,
सुल्तानपुर- पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का विरोध करने सड़क पर उतरे कांग्रेसी,सरकार विरोधी नारा लगाते हुए पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को कम करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे है कांग्रेसी,बारिश भी कांग्रेसियों के मजबूत इरादों को नही पाई तोड़,झमाझम हो रही बारिश के बावजूद सड़क नारा लगाया रहे कांग्रेसी,बारिश में भी सड़क पर उतर नारा लगाते हुए नगर का भर्मण कर रहे कांग्रेसी।