सुल्तानपुर-भ्रष्टाचारियों को वोट की चोट से जनता देगी जवाब वरूण मिश्र

0 227

वरुण के समर्थन में सड़कों पर भारी संख्या दिखे कांग्रेसी

भ्रष्टाचारियों को वोट की चोट से जनता देगी जवाब वरूण मिश्र

सुल्तानपुर कांग्रेस द्वारा घोषित नगर पालिका चेयरमैन प्रत्याशी वरुण मिश्र जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह, शहर अध्यक्ष शकील अंसारी की मौजूदगी में आज सैकड़ों समर्थकों के साथ शास्त्रीनगर मोहल्ला पहुंचे। शाम 5:30 बजे जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से ढोल नगाड़ों के साथ कांग्रेसियों का काफिला शास्त्री नगर मोहल्ला पहुंचा, जहां पुलिस चौकी के सामने स्थित दुर्गा माता के मंदिर पर कांग्रेस चेयरमैन प्रत्याशी वरुण मिश्र ने माथा ठेककर आशीर्वाद लिया और उसके बाद जनसंपर्क अभियान की ओर काफिला आगे बढ़ा। शास्त्री नगर मोहल्ले में चेयरमैन प्रत्याशी के साथ सैकड़ों कांग्रेसी घर-घर दस्तक देकर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की मांग कर रहे हैं। बताया जाता है कि कांग्रेस चेयरमैन प्रत्याशी वरुण मिश्र के दिन प्रतिदिन लोकप्रियता क्षेत्र में बढ़ती जा रही हैं जिससे भारी संख्या में जिले के लोग कांग्रेस के समर्थन में उतर रहे हैं।चेयरमैन प्रत्याशी वरुण मिश्राl ने कहा कि यह चुनाव झूठ और सच का हो रहा है क्षेत्र की जनता जुमले बाजो से सतर्क हो चुकी है। इस बार जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है। पूर्व के चेयरमैन द्वारा भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी मजबूत कर दी गई थी कि क्षेत्र की जनता उससे कराह रही थीं। इस बार भ्रष्टाचारियों को वोट की चोट सबक सिखाने का काम करेगी। इस मौके पर कामरान जफर राजीव सिंह राहुल त्रिपाठी काली सहाय सिंह तेरस रामपाल समीर मिश्रा विनोद पांडे डीसी पांडे पवनमिश्रा महेश मिश्रा विभू पांडे दयाशंकर दुबे आवेश अहमद मेराज अहमद मोहित तिवारी हामिद राइनी शक्ति तिवारी शहबाज खान विष्णुमणि त्रिपाठी उमाकांत त्रिपाठी इंतजार अहमद आशुतोष मिश्रा अमित सिंहप्रदीप सिंह इंतजार अहमद सत्यम तिवारी आलोक दुबे इसरार अहमद अनवर शाही सिराज सिद्दीकी ओम प्रकाश दूबे मो खालिद समेत सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं कांग्रेस प्रत्याशी वरुण मिश्र ने बीजेपी विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह को लिया आड़े हाथ। कहा विधायक जी पहले नगर पालिका एक्ट देखिए, फिर दीजिए बयान। बढ़ा दुकान किराया और बढ़े हाउस टैक्स के एजेंडे पर आमने-सामने हुए कांग्रेस और भाजपा नेता। सांसद मेनका गांधी के कीचड़ में फिसल कर गिरने की घटना को बताया सत्ताधारी दल का भ्रष्टाचार। बोले, सांसद मेनका गांधी हो या प्रधानमंत्री मोदी, ऐसी सड़कों पर जाने पर गिरना है लाजमी। बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल पर कटाक्ष, पार्टी ने दिया जिन्हें पूर्व में दिया मौका उन्होंने बढ़ाया अपना प्रतिष्ठान, बनवाए बारातघर और बढ़ाया राइस मिल का कद।

सांसद मेनका गांधी का कीचड़ में फिसल कर गिरने का वीडियो हुआ वायरल,फिर भी नहीं रूका सांसद का प्रचार अभियान।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सबस्कराइब।


सांसद मेनका गांधी का कीचड़ में फिसल कर गिरने के बाद भी नहीं रूका प्रचार अभियान,वायरल हुआ था वीडियो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.