#सुल्तानपुर-शिया समुदाय को हिंदुओ का पक्ष लेना पड़ा महँगा,विवादित इमाम बारगाह को ढाहने के मामले में हुआ खूनी संघर्ष,देखे पूरी रिपोर्ट।
सुल्तानपुर-विवादित इमाम बारगाह को ढाहने के मामले में खूनी संघर्ष,
बिग ब्रेकिंग न्यूज़—
Pl-sultanpur
सुल्तानपुर-विवादित इमाम बारगाह को ढाहने के मामले में खूनी संघर्ष, दबंगो ने ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां,चाचा और भतीजे को मारी गई गोली,गंभीर हालात में डाक्टरो ने जिला चिकित्सालय से लखनऊ किया रेफर,जमानत मिलने के 24 घंटे बाद ही विपक्ष ने दिखाई दबंगई, ताबड़तोड़ किया फायरिंग
पुलिस मौके पर मौजूद,गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मुंगर गांव का मामला।शाम लगभग सात बजे की घटना।गोसाईंगंज पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से दबंगों के हौसले बुलंद।
ANCHOR- सुल्तानपुर में पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। पुलिसिया लापरवाही के चलते दबंगो की बड़ी करतूत उजागर हुई है। पहले तो बदमाशों ने दो दिनों पहले इमाम बरगाह को ढहा दिया। शिकायत ऊपर हुई तो आज शाम बेख़ौफ़ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । इस घटना में गोली लगने से चाचा भतीजे घायल हो गए जहाँ हालत गंभीर देख डाक्टरों ने दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया है।
वीओ- दरअसल ये मामला है गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के मूंगर गांव का। इसी गांव में दो दिनों पूर्व दबंगो ने इमाम बारगाह को ढहा दिया था। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस समेत जिला प्रशाशन से की थी। आज शाम फिर किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद बारगाह ढहाने वाले बदमाशों ने शिकायत करने वालों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमे गोली लगने से चाचा कर्रार हुसैन और भतीजा वकार हुसैन घायल हो गए। आनन फानन दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ दोनों की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया है। फ़िलहाल इस मामले में पुलिसिया लापरवाही चलते ये वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि इस मामले में पहले भी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी, और कुछ लोगों को जेल भी भेजा गया था, वही अब घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर कठोर कार्यवाही की बात कह रही है।
बाईट- सतीश चंद्र शुक्ला- सीओ सिटी
बाइट-पीड़ित परिवार के सदस्य ने क्या कहा आप भी सुने।